बचपन का प्यार information

 Hello friends! 

आज हम आपके लिए 'बचपन का प्यार' जो कि बहुत पापुलर है जी हाँ इसी 'बचपन का प्यार ' के बारे मे थोडी सी जानकारी देना चाहते है , तो आइए जानते है 'बचपन का प्यार' के बारे मे 

क्या है 'बचपन का प्यार' 

'बचपन का प्यार' एक गाना है जिसको इस समय बहुत ही ज्यादा मात्रा मे सोशल मीडिया पर लोगो के द्वारा पसंद किया जा रहा है हर कोई बच्चे से लेकर बूढे तक इस  गाने को सुन रहा है और इसी गाने पर अपनी मनपसंद फोटो या वीडियो के साथ सोशल मीडिया पर शेयर रहा है कोई WhatsApp पर status तो facebook and instagram पर story लगा रहा है । 
आपने भी इस गाने को सुना होगा और आपको भी यह गाना खूब पसंद आया होगा यही नही आप भी अपनी status या  story लगाने से खुद को रोक नही पाए होंगे। 
 

किसने गाया था 'बचपन का प्यार'

'बचपन का प्यार' को एक लडके ने गाया था जो लगभग 12 साल का है जी हाँ आपने सही पढा 
इस लडके का नाम सहदेव कुमार  है जो छत्तीसगढ के सुकमा के छिंदगढ का रहने वाला है।  

  कब गाया गया 'बचपन का प्यार' 

आज से लगभग दो साल पहले जब सहदेव कुमार कक्षा 5th मे थे तभी यह गाना गया था। उस 26 जनवरी की तैयारी सहदेव के स्कूल मे हो रही थी तभी सहदेव से एक गाना सुनाने को कहा गया तब सहदेव यही गाना 'बचपन का प्यार' को गा कर सुनाया था। खास बात यह है कि सहदेव का यह गाना  अन्य किसी  music  के बिना ही बहुत ही अच्छा है और इस गाने ने सबके दिलो को जीत लिया जिसे एक बार सुनने पर मन ही नही भरता। 

इन्होने भी काफी पसंद किया है  'बचपन का प्यार' को

इस पापूलर गाने को छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने भी इस गाने को खूब पसंद किया और सहदेव से भी मिले तथा सहदेव से यही गाना सुने।    यही नही मशहूर रेपर बादशाह ने भी 'बचपन का प्यार' को खूब पसंद किया तथा इन्होने सहदेव को मिलने के लिए भी बुलाया । इसी प्रकार बहुत से मशहूर लोग भी इस गाने को पसंद कर रहे है ।

कैसे वायलर हुआ 'बचपन का प्यार' 

जब 26 जनवरी के तैयारी के समय  सहदेव ने यह गाना सुनाया था तब किसी ने इसका वीडियो बनाया था और अब सोशल मीडिया पर वायलर कर दिया बहुत ही तेजी से यह वायलर हो गया और लोगो द्वारा पसंद किया जाने लगा 
तथा इसी तरह सहदेव और उसके परिवार की जिंदगी बदल गया। 

उम्मीद है कि आपको यह जानकारी अच्छा लगा होगा। इसी तरह के अन्य बहुत से मजेदार तथा जानकारी से भरी fact को जानने के लिए हमारी YouTube channel   " More Things " को जरुर subscribe करे न।  अभी देखने के लिए नीचे 👇लिंक पर क्लिक करे।                  https://youtube.com/channel/UCvGnQtxs_a47k3__HaW3zng






Comments

Popular posts from this blog

सेटेलाइट का fact

Introduction

denver black perfume for men under 150 rupees