e-rupee का fact

 हेलो दोस्तो! 

    आप e-rupee के बारे मे जानते होंगे जिसे 02 अगस्त 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लाँच किया गया है।  यह e-rupee,  UPI का ही एडवांस  रूप है UPI को 11 अप्रैल 2016 भारतीय राष्टीय भुगतान निगम (NPCI) द्वारा किया गया था  जिससे आनलाइन भुगतान काफी आसान साबित हुआ तथा अधिक लोग इस UPI द्वारा सुरक्षित भुगतान करने लगे। 

  ई- रुपी द्वारा सरकार जनता व किसानो तथा सरकारी कर्मचारियो  को अनेके योजनाओ का लाभ देने के लिए वस्तुओ (जैसे बीज, खाद, स्कूल यूनिफार्म, किताबे, दवाइयां, आदि) और रुपयो को न भेज कर लाभार्थी के मोबाइल पर एक  QR कोड तथा यही एक QR कोड सम्बधित केंद्रो पर (जहाँ से उस वस्तु की प्राप्ती की जा सके जैसे खार, बीज, किताबो की दुकानो पर व अस्पताल, तेल पंपो पर ) भेज देगी और इसका लाभ उठाया जा सकेगा। 

    इससे अनेक लाभ है जैसे इस कोड उपयोग गलत व अन्य चीजो मे नही किया जा सकता, लाभार्थियो को भेजी गई वस्तुओ की प्राप्ती नही नही होती थी इस तरह की समस्या नही होगी, पूरे भारत यह कही भी स्थान पर लाभ उठाया जा सकता है। 

  इसी प्रकार amazing facts पढने के लिए जरूर आया करें।

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

सेटेलाइट का fact

Introduction

denver black perfume for men under 150 rupees